केयूके के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में होगा मतगणना का कार्य, प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी, आदेशों की उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, 8 बजे शुरू होगा मतगणना का कार्य, चारों विधानसभा के एआरओ ने करवाई रिहर्सल, अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपी ड्यूटियां, केयूके के नॉन टीचिंग हॉल में मीडिया सेंटर स्थापित

कुरुक्षेत्र 3 जून जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीक से सम्पन्न करवाने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में मतगणना केन्द्रों पर थ्री-टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने मतगणना केन्द्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्रों पर मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। मतगणना केन्द्रों में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश करने दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा सोमवार को केयूके सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में बने मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण कर रहें थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जिला निर्वाचन अधिकारी से तैयारियों को लेकर फीडबैक रिपोर्ट हासिल की। इसके साथ-साथ लाडवा विस क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम नसीब कुमार, थानेसर विस क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, पिहोवा विस के एआरओ एवं एसडीएम अमन कुमार व शाहबाद के एआरओ एवं एसडीएम नरेंद्र मलिक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना के साथ मतगणना का कार्य पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। मतगणना केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन खंड के मतगणना केन्द्रों में 14 मतगणना टेबल व एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल लगाई गई है। मतगणना का कार्य राउंड वाईज किया जाएगा, जिसमें लाडवा विधानसभा के 16 राउंड, शाहबाद विधानसभा में 14 राउंड, थानेसर विधानसभा में 15 राउंड व पिहोवा विधानसभा में 15 राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के तहत शूटिंग हाल के प्रथम तल पर पोस्टर बैलेट पेपरों की गणना की जाएगी और इस कार्य के लिए 20 जमा 1 टेबल लगाए गए है। सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करे। जो भी व्यक्ति चुनाव आयोग की हिदायतों की उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाक्स
किस-किस विधानसभा में होगी कितने-कितने मतों की होगी गणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल पंजीकृत वोटों की संख्या 7 लाख 66 हजार 977 मतदाताओं में से 5 लाख 11 हजार 628 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इसमें से थानेसर विधानसभा में 2 लाख 14 हजार 133 मतदाताओं में से 1 लाख 34 हजार 720 मतदाताओं, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 86 हजार 206 मतदाताओं में से 1 लाख 17 हजार 147 मतदाताओं, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 71 हजार 257 मतदाताओं में से 1 लाख 19 हजार 686 मतदाताओं व लाडवा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 95 हजार 381 मतदाताओं में से 1 लाख 40 हजार 75 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यहां यह भी बता दें कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट पेपरों की मतों की गणना शूटिंग हॉल के प्रथम तल पर की जाएगी। हालांकि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 लाख 94 हजार 300 मतदाताओं में से 12 लाख 27 हजार 518 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *