करनाल, 2 जून।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र के आमचुनाव व करनाल विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गिनती करवाई जाएगी, उसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना केंद्र का पूर्णत: नियंत्रण सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास है। उनकी अनुमति के बिना कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकता। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम व पोस्टल बैलेट की गणना की कोई भी व्यक्ति फोटो नहीं खींच सकता। स्ट्रॉंग रूम से जब ईवीएम मतगणना हॉल में ले जाई जाती है तो उसकी वीडियोग्राफी होगी और स्ट्रॉंग रूम से हॉल तक पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है। उम्मीदवार का चुनाव एजेंट या वे स्वयं इस प्रक्रिया को देख सकते हैं।

इन स्थानों पर होगी मतगणना

 उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा -19 की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के लाईब्रेरी हॉल, इंद्री विधानसभा-20 की मतगणना एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के लाईब्रेरी हॉल, करनाल विधानसभा -21 की मतगणना डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के हॉल नम्बर 1, करनाल विधानसभा-21 उप चुनाव की मतगणना डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के लाईब्रेरी हॉल, घरौंडा विधानसभा-22 की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद हॉल में तथा असंध विधानसभा -23 के मतों की गणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद ब्लॉक में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काउंटिंग सैंटर पर 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक टेबल पर 3 काउंटिंग स्टाफ उपलब्ध रहेगा, जिसमें माईक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाईजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *