करनाल, 1 जून। श्री चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल एवं डॉ. सविता कुमारी मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल एवं श्री सुधीर, मुख्य दंडाधिकारी द्वारा जिला कारागार करनाल का औचक निरीक्षण किया गया। श्री चंद्रशेखर ने जेल में रह रहे बंदियों के साथ वार्तालाप की और उनको हो रही परेशानियों के बारे में जाना।
श्री चंद्रशेखर ने सभी बंदियों से पूछा कि अगर किसी को मुफ्त कानूनी सहायता या किसी के पास अपने केस की पैरवी करने के लिए कोई वकील नहीं है तो वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल से निशुल्क पैनल अधिवक्ताओं की सेवाएं प्राप्त कर सकता है। उन्होंने जिला कारागार की महिला बंदियों के साथ भी बातचीत की तथा उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को खिलाए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर भी सुपरिंटेंडेंट जिला जेल कारागार करनाल से विस्तारपूर्वक पूछा। जिला कारागार के बंदियों के लिए जो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर जिला कारागार, करनाल में सभी बंदी कैदियों की स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है उसके बारे में भी डिटेल से अमित भादू, सुपरिंटेंडेंट, जिला कारागार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, जिला जेल करनाल सेलाक्षी भारद्वाज भी उपस्थित रहे।