करनाल, 1 जून। गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा लुप्त होती विधाओं जैसे लोक गायन, लोकगाथा, लोक चित्रकला, लोक नाट्य, दुर्लभ वाद्य यंत्रों, लोक नृत्य विधा का प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं व उनके शिष्यों के नाम, पता व दूरभाष नंबर सहित विवरण की सूची मांगी गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 है।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत चयनित गुरु व शिष्यों को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गुरु को 7500 रुपए प्रतिमाह, प्रति संगीतकार को 3750 रुपए प्रतिमाह एवं प्रत्येक शिष्य को 1500 रुपए प्रतिमाह एक वर्ष तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय की द्वितीय तल पर स्थित कक्ष संख्या 19, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, करनाल के कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।