अम्बाला 30, मई- युवा को भांग के नशें से बचानें के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अम्बाला द्वारा जिलें में भांग के पौधों को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है। उप कृषि निदेशक अम्बाला डा0 जसविन्द्र सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त के दिशा- निर्देशों की अनुपालना में इस अभियान को 31 मई तक निरंतर भांग को जिले से नष्ट करने का काम किया जायेगा ताकि युवा भांग का नशा न कर सके और मवेशियों को भी भांग के नशें से बचाया जा सकें। उन्होंनें बताया कि जिलें के सभी खण्डों अंबाला कैट, अंबाला सिटी, साहा, बराडा, शाहजादपुर व नारायणगढ़ मे भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए टीमें गठित कि गई है, जो भांग के पौधों को नष्ट करवायेगी। उन्होंने कहा भांग के पौधों को नष्ट करने व युवा या मवेशियों को भांग के नशें से बचाने के लिए इस अभियान में जिलें के सभी खण्ड कृषि अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम, एटीएम, सुपरवाईजर व फील्डमैन आदि की टीम गठित कर भांग के पौधों को नष्ट किया जा रहा है।

किसानों को किया जा रहा जागरूक:-
उप कृषि निदेशक डा. जसविन्द्र सिंह ने बताया कि भांग के पौधों को नष्ट करने के अभियान से किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील कि वह अपनें खेतों या गांवो के आस- पास कहीं भांग के पौधों को देखते है, तों उसे तुरन्त नष्ट कर दें, ताकि गांवों के युवा भांग के नशे का शिकार न हो सकें। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है, यह एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति के जीवन को समय से पहले नष्ट कर देता है, हमें नशें से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नशे के प्रति जागरूक हो और दूसरो को भी इस बारें जागरूक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *