हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
अम्बाला, 30 मई। अम्बाला लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अम्बाला पूरी तरह से तैयार है। मतगणना को लेकर जो भी तैयारियां पूरी की जानी थी, वह तय समय पर चल रही हैं। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल को दी।
वीसी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को लेकर पूरी व्यवस्था पर उनकी कड़ी नजर है। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध करवा रहे हैं। मतगणना स्टॉफ की ड्यूटी लगा दी गई है। मतगणना के लिए अम्बाला जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ तथा मुलाना के लिए कांउटिंग सुपरवाईजर, असिस्टेंट तथा माईक्रो ऑब्जर्रवर की डयूटी रहेगी। इन सभी कर्मचारियों की पहली रैडामाईजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
एआरओ प्रतिदिन कर रहे स्ट्रॉग रूम का दौरा
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि स्ट्रॉग रूम पर पुलिस व सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है। सभी एआरओ, एईआरओ प्रतिदिन स्ट्रॉग रूम का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। प्रत्येक मतगणना केन्द्रों पर मीडिया सेंटर की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि काउंटिंग एजेंट के आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसके लिए उम्मीदवारों को जानकारी दे दी गई है। उन्होनें कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों पर इन्टरनेट की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ लैंड लाईन टेलिफोन की व्यवस्था भी रहेगी।
इस दौरान एसीयूटी रवि मीणा, एआरओ एवं एसडीएम नारायणगढ यश जालुका, एआरओ एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, एआरओ एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एआरओ एवं एसडीएम बराड़ा अश्विनी मलिक, आरटीओ सुशील कुमार, सीटीएम विश्वजीत सिंह, आईटी डायरेक्टर/डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह, चुनाव तहसीलदार संदीप मौजूद रहे।