करनाल, 29 मई। लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उप चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध करवा रहे हैं। मतगणना के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इन स्थानों पर होगी मतगणना
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नीलोखेड़ी-19 की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, इंद्री-20 की मतगणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, करनाल-21 की मतगणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉल नम्बर 1, करनाल-21 उप चुनाव की मतगणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, घरौंडा-22 की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद हॉल में तथा असंध-23 के मतों की गणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद ब्लॉक में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काउंटिंग सेंटर पर 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक टेबल पर 3 काउंटिंग स्टाफ उपलब्ध रहेगा, जिसमें माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाईजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट शामिल है। उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाफ को रिजर्व में रखा जा रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम की 24 घंटे की जा रही मॉनिटरिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम मशीन को वीवीपैट सहित पूर्ण सुरक्षात्मक तरीके से स्ट्रांग रूम में रखा गया है। ईवीएम व वीवीपैट की निगरानी के लिए जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं वहीं सीसीटीवी से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। स्ट्रांग रूम के इनर कॉर्डन में सीआईएफ व सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पुलिस, मिडिल कॉर्डन में हरियाणा आर्म्ड तथा आउटर कॉर्डन में जिला पुलिस द्वारा यानी तीन घेरे में फुल प्रूफ सुरक्षा की जा रही है। इसके अलावा डीएसपी रैंक और सिविल डिपार्टमेंट की तरफ से गजेटेड ऑफिसर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *