पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटेरिनरी  वैन की सुविधा उपलब्ध : डॉ. अतुल
कुरुक्षेत्र। पशुपालन विभाग के धनुष हेल्थ केयर के डॉक्टर अतुल ने बताया कि क्षेत्र के पशुपालकों को प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है। जिसके तहत सरकार ने पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटेरिनरी  वैन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। धनुष हेल्थ केयर के डॉक्टर अतुल ने बताया कि सरकार ने प्रदेश भर में कुल 70 मोबाइल वेटेरिनरी वेन अलाट की है। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल वैनों से समन्वय हेतु हिसार में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इस वैन में पशुओं को निशुल्क पशु चिकित्सा सेवा व परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कोई भी पशुपालक अपने पशु के इलाज के लिए सरकार द्वारा स्थापित कॉल सेंटर पर टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकता है। जिस पर पशु के बीमार होने या अन्य किसी मेडिकल सहायता की सूचना दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद पशुपालक के  नजदीक में तैनात मोबाइल वैन उसके घर पहुंच जाएगी और उसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वैन में एक वेटेरिनरी सर्जन, एक वीएलडीए व एक चालक कम अटेंडेंट को मिलाकर कुल तीन कर्मचारी होंगे। इसके अलावा प्राथमिक उपचार की सभी आवश्यक दवाइयां भी मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा के सभी पशुपालक अपने पशु के बीमार अथवा जरूरत पडऩे की अवस्था में 1962 पर कॉल करने पर उपलब्ध मोबाइल वैन बताए गए स्थान पर पहुंचेगी। डॉक्टर प्रिंगल चेची ने बताया कि उनकी टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है ताकि पशु पालक समय पडऩे पर 1962 टोल फ्री  नंबर डायल करके निशुल्क अपने पशु का इलाज करवा सके।
फोटो कैप्शन
मोबाइल वेटेरिनरी  वैन के साथ टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *