अम्बाला, 29 मई- अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि आगामी 1 जून को पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर अम्बाला जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान दोनों राज्यों के बॉर्डर पर पर्याप्त संख्या में नाकाबंदी की गई है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है।
डीसी डॉ. शालीन ने बुधवार को कैंप आफिस से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के डीसी सुमित खिमटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अम्बाला जिला में उज्जल माजरा और कालाअम्ब में पुलिस नाके लगे हुए हैं। यह नाके चुनाव संपन्न होने तक लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से इन पर ड्यूटी दे रही है और नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यहां चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश को पूरा सहयोग देने का आवश्वासन दिया। इस दौरान एसएसपी सिरमौर, एसपी यमुनानगर, एएसपी पंचकूला, डीईटीसी एक्साइज अशोक कुमार पांचाल, डीएसपी नारायणगढ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।