कुवि में चल रहे चार दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन सम्पन्न
कुरुक्षेत्र, 29 मई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं को फर्स्ट-एड ट्रेनिंग और भारतवर्ष के इतिहास की जानकारी दी गई।
कैम्प के प्रथम सत्र की शुरुआत योगा एवं प्रार्थना से की गई। द्वितीय सत्र में कुवि के डॉ. बीआर अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के सह-निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने वालंटियर्स को भारत देश की पौराणिक संस्कृति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत पहले विश्व गुरु के स्थान पर था लेकिन कुछ सामाजिक बुराइयों के कारण पतन की ओर चला गया। परन्तु अब भारत का युवा आत्मनिर्भर हो रहा है और स्वयं सेवक के रूप में कार्यरत है।
कैम्प के कार्यक्रम संयोजक प्रो. दिनेश सिंह राणा ने वालंटियर्स को बताया कि फर्स्ट-एड ट्रेनिंग जरूरी है ताकि समाज में घायल व्यक्तियों की जल्द से जल्द सहायता की जा सके। कैम्प के दूसरे सत्र में फर्स्ट-एड ट्रेनर काका राम वर्मा द्वारा वालंटियर्स को डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में उन्होंने बताया कि आजकल मशीनी युग है। लोगों का जीवन भाग दौड़ का है तथा दुर्घटनाएं होना स्वाभाविक है। परन्तु प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी न होने के कारण दुर्घटना स्थल पर या अस्पताल पहुंचने से पहले रोगी की मृत्यु हो जाती है। यदि रोगी को समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल जाए तो रोगी की जान बचाई जा सकती है।
कैम्प के अगले सत्र में हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा युवाओं को नशा मुक्त रहने पर देश प्रेम की भावना जगाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर डॉ. सीमा पांडे, डॉ. निरुपमा भट्टी, डॉ. सतीश भारद्वाज, फील्ड कोर्डिनेटर डॉ. संतोष कुमार आदि मौजूद थे।