अम्बाला, 29 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि अम्बाला लोकसभा चुनाव के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में 59 लाख रुपये की नकदी सीज की गई। वहीं इसके साथ-साथ पुलिस व अलग-अलग फ्लाइंग स्कवायड टीम ने शराब, ड्रग्स आदि को भी पकड़ा है।
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि चुनाव के दौरान करीब 3,455 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी गई। इसकी कीमत करीब साढ़े 13 लाख रुपये है। 1 लाख 14 हजार 125 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपये है।
फ्लाईंग टीमों की रही चप्पे-चप्पे पर नजर
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि चुनाव के दौरान फ्लाईंग टीमों की नजर चप्पे-चप्पे पर रही। इन टीमों ने बेहतर तरीके से कार्य किया और कैश आदि को सीज किया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने भी इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए। आयकर विभाग, सीजीएसटी, राज्य जीएसटी विभाग, जीआरआई विभाग, ईडी विभाग सहित अन्य विभाग ने भी चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजरे बनाकर रखी।