अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बाढ नियंत्रण समीक्षा के लिए बुलाई बैठक
अम्बाला 28, मई– अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आगामी मानसून सीजन में बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में अम्बाला छावनी के सम्बंधित विभागों के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व मैपिंग के माध्यम से ड्रेन सिस्टम की जानकारी ली और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने अम्बाला कैन्ट में गुडगुडियां नाला, गन्दा नाला, जनता स्वीटस के पास नाला और शुभाष पार्क के पास नाला, ऐसे विभिन्न नालों व ड्रेन की जानकारी मैपिंग के माध्यम से ली और उन सभी की सफाई एवं डिस्लिटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को 2 दिन में फिल्ड विजिट कर उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए और यह सभी कार्याे एवं बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों को 10 जून तक पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सम्बंधित को स्पष्ट निर्देश देते कहा कि अम्बाला कैन्ट में गुडग़ुडिय़ा नाला व गन्दा नाला बड़े नालें है जो आगामी मानसून मेें बाढ़ का कारण बन सकता है, इसलिए इन नालों की विशेषकर सफाई व डिस्लिटिंग करवाई जाएं ताकि यह आगामी मानसून में बाढ़ का कारण न बनें। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के साथ-साथ अगर कोई नाला या ड्रेन कही से टूटी हो तो उसकी मुरम्मत को समय रहतें करवां लें।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि नालों, ड्रेन व सीवरेज की सफाई उपरांत उसका कूड़ा-कचरा व मलबा को साथ के साथ डिस्पोज करें। उन्होंने कहा कि ध्यान रहें कचरें को डिस्पोज करने के दौरान आस-पास किसी भी तरह की गन्दगी न फै ले। उन्होंने सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए इन सभी कार्यो को मानसून से पहले जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में कर्नल एल हिरोजित, एसडीओ पीडब्ल्यूडी दलबीर सिंह, चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद् से विनोद बेनिवाल, कैन्टोनमेंट बोर्ड से सतीश गुप्ता व संजल कुमार, उत्तर रेलवे से पी. कुमार व हरेन्द्र सिंह व एनएचएआई विभाग के अधिकारी के साथ- साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।