4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मुरलीधर डीएवी स्कूल, अम्बाला शहर में दी गई कर्मचारियों को ट्रेनिंग

अम्बाला, 29 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा मतदान की तरह ही मतगणना के दिन भी ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी कर्मठता और निष्पक्षता से कार्य करें। 4 जून को होने वाली मतगणना के कार्य को अच्छे से समझें और मतगणना के दिन इस दायित्व को बखूबी निभाएं। डीसी डॉ. शालीन बुधवार को अम्बाला शहर के मुरलीधर डीएवी स्कूल में मतगणना के लिए कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग में बोल रहे थे।

डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि इस दौरान ट्रेनिंग के लिए रखी गई 10 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिन पर पीला स्टीकर लगा हुआ था। ट्रेनिंग में एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट तथा माईक्रो ऑब्जर्रवर शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर ने ट्रेनिंग को पूरा करवाया। डीसी डॉ. शालीन ने मतगणना ड्यूटी में लगे स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों ने मतदान के दिन बहुत बेहतरीन कार्य किया। हर कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाया। इसी तरह अब मतगणना के दिन भी ड्यूटी निभानी है और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अतुल्य योगदान देना है।

कंट्रोल यूनिट पर डिस्पले होने वाले आंकड़े को ध्यान से करें दर्ज
डीसी डॉ. शालीन ने ट्रेनिंग के दौरान कहा कि मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगा स्टॉफ यह सुनिश्चित कर लें कि जो कंट्रोल यूनिट मे डिस्पले होने वाले आंकड़े को ध्यान से दर्ज करना है। इस आंकड़े को दर्ज करने में कोई त्रूटि न हो। ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी अच्छे से पूरी प्रक्रिया की जानकारी लें, जहां किसी विषय पर संशय है, उसे दोबारा से पूछें। ताकि मतगणना के समय कोई बाधा न आए।

यहां होगी मतगणना
– अम्बाला शहर विधानसभा की मतगणना ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल, अम्बाला शहर
– अम्बाला कैंट विधानसभा की मतगणना एसडी कॉलेज, अम्बाला कैंट
– नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना- बीपीएस प्लेनेटोरियम, अम्बाला कैंट
– मुलाना विधानसभा की मतगणना डीएवी रिवर साईड स्कूल, अम्बाला कैंट

इस दौरान एडीसी अपराजिता, एआरओ यश जालूका, एआरओ दर्शन कुमार, एआरओ सतिंद्र सिवाच, एआरओ अश्विनी मलिक, निदेशक आईटी अरविंद्रजोत सिंह, चुनाव तहसीलदार संदीप व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *