कुरुक्षेत्र:- नेशनल हाईवे 44 पर शाहाबाद के गांव रतनगढ़ के पास सवारियों से भरी हुई कुरुक्षेत्र डिपो की बस के ब्रेक फेल होने से बस चालक ने बस को सड़क के साइड में खदानों में उतार दिया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है। बस में सवार लगभग 45 सवारियों में से 2 से 3 सवारियों को ही मामूली चोट आई है। बस के चालक धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही वह कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ के लिए बस को लेकर चले थे उस समय बस के ब्रेक बिल्कुल ठीक थे। और जैसे ही वह नेशनल हाईवे 44 पर गांव रतनगढ़ के पास पहुंचे तो जब वह ब्रेक लगने लगे तो बस के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे। बस के ब्रेक फेल हो चुके थे।बस के सामने अन्य गाड़िया चल रही थी और अन्य गाड़ियों को टक्कर ना लग जाए इसीलिए उन्होंने बस को सड़क के साइड में खदानों में उतार दिया। गनीमत रही की बस खदानों में जाकर पलटी नहीं और बस बिल्कुल सीधी खड़ी हो गई। जिससे सभी सवारियों बिल्कुल सुरक्षित हैं। चालक ने बताया कि बस की सभी सवारियां सुरक्षित हैं और सिर्फ दो से तीन सवारियों को ही मामूली चोट आई है। जिनको अस्पताल पहुंचा दिया है। और जो अन्य सवारियां थी उनको दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।