कुरुक्षेत्र, 27 मई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 23 मई से शुरु हो चुकी है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि के शिक्षण विभागों/संस्थानों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विभिन्न विभागों के यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स में 23 मई से दाखिला प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षण विभागों के पीजी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 21 जून से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि एमए फिलॉसफी, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, एमए एआईएच की प्रवेश परीक्षाएं 21 जून को, एमएससी टेक्नालॉजी इन अप्लाईड जियो-फिजिक्स, एमए एजुकेशन, एमएससी अप्लाईड जियोलॉजी की 22 जून को, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएड स्पेशल एजुकेशन व एलएलबी प्रोफेशनल की प्रवेश परीक्षाएं 24 जून को, एमएससी भूगोल की 25 जून को, एमएससी कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर व एमसीए, एमबीए बजटिड व एसएफएस की कॉमन प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी।
उन्होंने बताया कि एमएससी केमिस्ट्री की कॉमन प्रवेश परीक्षा 26 जून को तथा एमकॉम, एमएससी मैथ, फिजिक्स, जूलॉजी व फोरेंसिक साइंस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को होगी। एमए इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, एमए डिफेंस स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जून को होगी। एलएलएम की कॉमन प्रवेश परीक्षा 28 जून को, एमए मनोविज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा 28 जून को, एमएसडब्ल्यू, एमए अंग्रेजी की 29 जून को तथा एमए अर्थशास्त्र व एमए बिजनेस अर्थशास्त्र की कॉमन प्रवेश परीक्षा 29 जून को होगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएससी स्टैटिसटिक्स, समाज शास्त्र, एमएससी ग्राफिक्स, एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के लिए प्रवेश परीक्षा 01 जुलाई को होगी। बीपीएड, एमलिब, एमए योगा, एमएससी पर्यावरण विज्ञान व एमपीएड की प्रवेश परीक्षा 02 जुलाई को होगी। एमए फाइन आर्ट्स, एम फार्मेसी, एमए म्यूजिक वीएंडआई के लिए प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई को, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी व बॉटनी की प्रवेश परीक्षा 04 जुलाई को होगी। एमएससी गृह विज्ञान फूड न्यूट्रिशियन एंड डॉयटिक्स, ह्यूमन डेवलपमेंट व एमए संस्कृत की प्रवेश परीक्षा 05 जुलाई को, एमए हिन्दी, बी लिब की प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को तथा एमटीटीएम, एमएचएम एंड सिटी के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को होगी। एमए पंजाबी, एमएससी प्रिंटिंग, ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 08 जुलाई को तथा एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार व एमएससी मॉस कम्युनिकेशन की कॉमन प्रवेश परीक्षा 08 जुलाई तथा एमए वुमेन स्टडीज की प्रवेश परीक्षा 09 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि एमएड के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
बाक्स
यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 21 व 22 जून को होगी
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि में यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स के तहत बीए एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित होगी। एमबीए पंचवर्षीय तथा बीबीए ऑनर्स में दाखिले के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 22 जून को आयोजित होगी। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स तथा मेमोरी ड्राइंग प्रेक्टिकल के लिए प्रवेश परीक्षा 22 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।