कुरुक्षेत्र 26 मई जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि चुनाव आयोग भारत व मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा द्वारा समय-समय पर जारी लोकसभा आम चुनाव-2024 जो कि गत्त 25 मई को संपन्न हो गए है, के दिशा-निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन आदेशों के तहत उपमंडल अधिकारी नागरिक लाडवा एवं एआरओ 11-लाडवा, उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहबाद एवं एआरओ 12-शाहबाद, उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर एवं एआरओ 13-थानेसर व उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर एवं एआरओ 14-पिहोवा 26 मई से 4 जून तक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी होंगे, जिसमें चौबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कवरेज भी शामिल है।
जिलाधीश शांतनु शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम के लिए 26 मई से 4 जून तक राउंड द क्लॉक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सामुदायिक केंद्र में लाडवा व शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक एक्सईन सुमित व पुलिस अधिकारी निरीक्षक जगदेव सिंह तथा रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक काडा के एक्सईन धूप सिंह व पुलिस अधिकारी एसआई राजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार शूटिंग हॉल में थानेसर व पिहोवा विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रुम में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक हिरमी के एक्सईन विनोद कुमार व पुलिस अधिकारी निरीक्षक अशोक कुमार तथा रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक हिरमी के एक्सईन प्रवीण गुप्ता व पुलिस अधिकारी निरीक्षक राजेश कुमार की डयूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि यह सभी अधिकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम 4 जून तक राउंड द क्लॉक ड्यूटी देंगे। इन ड्यूटी को चुनाव से संबंधित कर्तव्य के रूप में माना जाएगा और कोई भी अधिकारी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ अनुपस्थिति धारा 134 चुनाव के संबंध में आधिकारिक कर्तव्य का उल्लंघन के तहत दंडनीय होगी, जो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत एक संज्ञेय अपराध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *