डेढ़ किलोमीटर का सिंगल रास्ता बना लोगों के जी का जंजाल, हर रोज हो रही है दुर्घटनाएं
लाडवा इंद्री मार्ग पर लाठी धनोरा गांव के पास दो ट्रैकों की आमने-सामने की भिड़ंत गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखचे उड़ गए जबकि दूसरा ट्रक सड़क किनारे गड्डे में पलट गया। जिससे एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआवना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मोहर सिंह निवासी सोलकपुर मुरैना मध्यप्रदेश ने बताया कि वह एलटीबी कंपनी में काम करता है। उसका भतीजा रामनिवास भी इसी कंपनी में काम करता है। वह तथा उसका भतीजा अपनी अपनी गाड़ियों में चावल भरकर लाडवा के लिए निकले थे। 24 मई की सुबह पांच बजे वह थोड़ी देर इंद्री रुके और बातचीत करने के बाद दोबारा चल पड़े। आगे- आगे उसका भतीजा अपना ट्रक लेकर जा रहा था। जबकि वह पीछे-पीछे चल रहा था सुबह लगभग 6:00 बजे जब वह लाठी धनोरा गांव के पस पहुंचे तो सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसके भतीजे के ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका भतीजा भी केबिन में फस गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। दूर-दूर तक मिले मृतक के शरीर के अंग : टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्क के केबिन के परखचे उड़ गए। केबिन के शीशे व बोनट आदि टूटकर दूर-दूर तक घसीटते चले गए। इतना ही नहीं मृतक चालक के अंग सिर, बाजू अलग-अलग जाकर गिरे।
डेढ़ किलोमीटर का रास्ता बना लोगों के जी का जंजाल :
लाडवा से करनाल सीमा लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर पड़ती है। लाडवा से बपदा मोड तक फोरलेन है लेकिन उसके करनाल सीमा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी सिंगल रोड है। जिस पर हर रोज दुर्घटनाएं होती है। इतना ही नहीं इस रास्ते पर पहले भी कई परिवारों के चिराग बुझ चुके हैं। अमर सिंह, रणबीर विकास, सुरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि राजनीति के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। लगभग 2 महीने पहले भी लाठी धनोरा व बाबैन कस्बे के गांव के दो यवकों की इस जगह पर मौत हो चुकी है।