लोकसभा आम चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान:शांतनु
3888 पोलिंग स्टाफ तैनात हुआ अपने-अपने बूथों पर, 1440 पुलिसकर्मियों, 948 होमगार्ड व सीएपीएफ की 4 कंपनियों के हाथ में होगी सुरक्षा की कमान, 19 पेट्रोलिंग टीमों, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर, 24 जोनल मैजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर अधिकारियों की होगी प्रत्येक बूथ पर नजर,
कुरुक्षेत्र 24 मई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 25 मई को मतदान होगा। इस क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 810 बूथों पर 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इन सभी बूथों पर 3888 पोलिंग स्टाफ, 1440 पुलिस कर्मियों, 948 होम गार्ड व सीएपीएफ की 4 टुकडिय़ों ने अपनी कमान सम्भाल ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान को संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करवा दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएंगे। इससे पहले लाडवा विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम नसीब कुमार, थानेसर के एआरओ एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, पिहोवा के एआरओ एवं एसडीएम अमन कुमार, शाहबाद के एआरओ एवं एसडीएम नरेंद्र मलिक ने सभी पोलिंग स्टाफ को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान देकर बूथों के लिए रवाना किया और इसके लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि लोक सभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए 63 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 24 जोनल मैजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके साथ-साथ 19 पेट्रोलिंग पार्टियां भी हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। यह सभी अधिकारी बूथों पर नजर रखेंगे और हर क्षण की रिपोर्ट को अपडेट करने का कार्य करेंगे। सभी बूथों पर हर प्रकार की सुविधा के इंतजाम किए गए है। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
कुरुक्षेत्र में 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
लोक सभा आम चुनाव 2024 में कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को 7 लाख 66 हजार 977 मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे। हालांकि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कुल 17 लाख 94 हजार 300 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 9 लाख 40 हजार 815 पुरुष मतदाता होंगे और 8 लाख 53 हजार 461 के आस-पास महिला मतदाता होंगे।
बाक्स
कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों में बने 810 बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों की कुल 810 बूथ तैयार किए गए है। इनमें से लाडवा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में 197 व शहरी क्षेत्र में 20, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में 151 व शहरी क्षेत्र में 34, थानेसर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 93 और शहरी क्षेत्र में 111, पिहोवा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में 168 व शहरी क्षेत्र में 36 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हालांकि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र सहित 1057 स्थानों पर कुल 1848 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1444 और शहरी क्षेत्र में 404 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है।