अम्बाला, 23 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने गुरुवार को अम्बाला लोकसभा चुनाव में वीडियोग्राफी करने वाली टीमों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि यह टीम पोलिंग बूथ पर सजगता से वीडियोग्राफी करे।
उन्होंने निर्देश दिए कि टीम एआरओ द्वारा जारी किए गए आई-कार्ड को गले में डालकर रखे। जिसे आई-कार्ड इश्यू किया गया है वही ड्यूटी पर जाए। मतदान केंद्र के 200 मीटर के इलाके में हो रही गतिविधियों की वीडियो फुटेज अवश्य बनाए। इसके साथ-साथ मतदान केंद्र पर आ रहे मतदाताओं के वीडियो शॉट जरूर लें। मतदान में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों की वीडियो फुटेज अवश्य रिकॉर्ड कर लें। सभी वीडियोग्राफर सुबह 5 बजे मतदान केंद्र पर रिपोर्ट करें और चुनाव खत्म होने तक वहीं ड्यूटी दें।