कुरुक्षेत्र 23 मई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के तहत चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने बारे सभी तैयारियां कर ली गई है। चुनाव के तहत सभी पुख्ता प्रबंध होंगे, 25 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जा सकता है और मतदान केंद्र पर मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया ताकि यदि कहीं पर भी चुनाव से संबंधित कोई गड़बड़ी होती है तो उस पर संपर्क करके सूचना दी जा सकती है। यह नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रुम के तहत 1950 टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा 01744-220507 पर सूचना दी जा सकती है। इसी प्रकार कैथल जिला के लिए दूरभाष नंबर 01746-235153 व 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार रादौर क्षेत्र के लिए दूरभाष नंबर 01732-283412 व 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।