कुवि कुलपति ने किया कुवि की हैंडबुक ऑफ इंफोरमेशन-2024 का विमोचन
कुरुक्षेत्र, 23 मई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को कमेटी रूम में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले के लिए आईयूएमएस पोर्टल-2024-25 का उद्घाटन किया। इसके साथ कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने ऑनलाइन दाखिले से सम्बन्धित हैंडबुक ऑफ इंफोरमेशन-2024 का विमोचन भी किया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि अभी हॉल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश की पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनी है तथा स्वायत्तता प्राप्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में केयू 8वें स्थान पर हैं। देश में सबसे पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी यूजी प्रोग्राम्स में सत्र 2022-23 से एनईपी-2020 को लागू किया जा चुका है व सम्बन्धित महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 से सभी प्रावधानों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया गया है। सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय के सभी पीजी प्रोग्राम्स में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया गया है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी विद्यार्थियों के लिए इटर्नशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम व कौशल विकास पर जोर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक विकास व सर्वांगीण विकास करने का कार्य करेगी। खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों सुविधाएं दी जाती हैं।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि हरियाणा राज्य की नैक द्वारा ए-प्लस-प्लस ग्रेड मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए डिजीटलाईजेशन विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। इस सम्बंध में आईयूएमएस प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में लागू किया जा चुका है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, आईयूएमएस पोर्टल के तकनीकी अधिकारियों व हैंडबुक ऑफ इंफोरमेशन कमेटी को बधाई दी।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आईयूएमएस पोर्टल द्वारा अब देश के किसी भी कोने में बैठे विद्यार्थी ऑनलाईन विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे। कुलपति ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल मोड में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ ने बताया कि यूजी एवं इंटिग्रेटिड के 130 प्रोग्राम्स के लिए इच्छुक विद्यार्थी आईयूएमएस पोर्टल पर 23 मई 2024 से 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 63 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए 23 मई 2024 से 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 23 मई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. राकेश कुमार, डॉ. प्रदीप मित्तल, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. अनिता भटनागर, डॉ. हुकम सिंह, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, उप-कुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, प्रेस इंचार्ज रामेश्वर सैनी, नरेन्द्र निम्मा व राजबीर आदि मौजूद थे।