डीसी डॉ. शालीन ने खुद लिया वेबकॉस्टिंग का ट्रॉयल
अम्बाला, 23 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ की वेबकॉस्टिंग की जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में ट्रॉयल किया गया। इस दौरान डीसी डॉ. शालीन स्वयं मौजूद रहे।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि वेबकॉस्टिंग के माध्यम से सभी पोलिंग बूथ पर नजर रखी जाएगी। इस वेबकॉस्टिंग को जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पोलिंग बूथ पर वेबकॉस्टिंग के लिए कैमरे इंस्टॉल हो चुके हैं और इनका ट्रॉयल भी लिया जा चुका है।
जीपीएस से रखी जाएगी वाहनों पर नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन कहा कि चुनाव डयूटी में लगे वाहनों पर जीपीएस लगाया गया है, इन वाहनों की लोकेशन को जीपीएस के माध्यम से कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। इससे आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा वाहन इस समय कहां है।