फाइनल ट्रेनिंग के दौरान डीसी डॉ. शालीन ने माइक्रो आब्जर्वर को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अम्बाला, 23 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि अम्बाला लोकसभा चुनाव में लगे सभी माइक्रो आब्जर्वर बारीकी से पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखें। उनकी ड्यूटी सभी क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर रहेगी, जहां उन्हें सजगता से पूरी प्रक्रिया को देखना और कुछ असामान्य होने पर तत्काल इसकी सूचना देनी है।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को एक रिपोर्ट भी भरकर देनी है, जो मतदान के बाद जमा होगी। उन्होंने सलाह दी कि पोलिंग के दौरान ही इस रिपोर्ट को भरें। चुनाव के दौरान अपने ड्यूटी कॉर्ड को गले में डालकर रखें ताकि पोलिंग बूथ पर मौजूदगी के समय कोई सवाल न खड़ा हो। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मॉक पॉल, पोलिंग एजेंट है के नहीं, मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर किया गया के नहीं, मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाई जा रही है के नहीं, 17-ए फॉर्म को सहीं तरीके से भरा गया है के नहीं, वीडियोग्राफी की जा रही है के नहीं आदि को बारीकी से आब्जर्व करना है। उन्होंने कहा कि हमें इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मतदान की गोपनीयता भी बनाकर रखनी है। डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर 25 मई को सुबह 5 बजे अपने एआरओ को रिपोर्ट करेंगे।
सजगता से ड्यूटी का निर्वहन करें सेक्टर आफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट: डॉ. शालीन
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर आफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट का महत्वपूर्ण रोल है। सभी सेक्टर आफिसर अपनी पोल पार्टी को साथ लेकर जाएंगे और उन्हें साथ लेकर वापिस आएंगे। उनके साथ ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी भी साथ जाएंगे और साथ ही स्ट्रॉग रूम तक मशीने वापिस जमा करवाएंगे। हर दो घंटे में वोटर टर्नआउट को देंगे। सेक्टर आफिसर ईवीएम ठीक चल रही है के नहीं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई बैलेट यूनिट, वीवीपैट यूनिट या कंट्रोल यूनिट खराब हो तो उसका नंबर नोट किया जाए।
सेक्टर आफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट का रिसपॉस टाइम हो जल्द से जल्द: एसपी
अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सभी सेक्टर आफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट का रिसपॉस टाइम जल्द से जल्द हो। उनके पास अपने क्षेत्र की सभी पोलिंग पार्टी का और पीओ का नंबर अवश्य हो। यदि किसी पोलिंग बूथ पर कोई परेशानी खड़ी करता है तो उसकी तत्काल वीडियोग्राफी करवाई जाए। जो भी वाहन इस्तेमाल करें उस पर सेक्टर आफिसर अलग से लिखा हुआ हो।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एआरओ नारायणगढ यश जालुका, एआरओ अम्बाला कैंट सत्येन्द्र सिवाच, एआरओ अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एआरओ मुलाना अश्वनी मलिक, एसीयूटी रवि मीणा, सीटीएम विश्वजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार संदीप के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।