मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन लेकर जाना रहेगा वर्जित
अम्बाला, 22 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि 25 मई को अम्बाला लोकसभा का मतदान होने जा रहा है। ऐसे में उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी भी लोभ, लालच से दूर निर्भय होकर अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने विवेक से अपनी पसंद के उम्मीदवार को दें।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि देश के गर्व और लोकतंत्र के पर्व को आनंद के साथ मनाए। आपकी एक-एक वोट से सरकार बनती है, ऐसे में अपने वोट की अहमियत को समझें और 25 मई को मतदान के लिए निकलें। उन्होंने कहा कि यदि कोई डरा धमकाकर आपको मतदान के लिए कहता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस या वोटर हैल्पलाइन पर दें। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा की मतदाता किसी नशे आदि के लालच में भी न आएं।
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना होगा वर्जित
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ऐसे में जब भी मतदान के लिए जाएं तो अपना मोबाइल फोन साथ लेकर न जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। ऐसे में हड़बड़ी न दिखाएं अपनी बारी आने पर ही मतदान करें। इसके अलावा बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों को पहले वोट डालने दें।
पोलिंग स्टेशन पर रहेगी व्हील चेयर की सुविधा
डीसी डा0 शालीन ने बताया कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ-साथ रैडक्रास, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के स्वयं सेवक भी बुजुर्गों, दिव्यांगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर रैम्प भी बनाए गये हैं। इसके साथ-साथ पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी। इस संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।