बीजेपी ने पिछले 10 साल लोगों को धोखा देने का काम किया : डॉ. सुशील गुप्ता

नवीन जिंदल उस पार्टी का झंडा उठाया जिसने हरियाणा में 9500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया : डॉ. सुशील गुप्ता

बीजेपी से समझौता टूटने का ड्रामा कर रहे रामकुमार गौतम, ये बीजेपी के दलाल थे, हैं और रहेंगे : डॉ. सुशील गुप्ता

बैकडोर से बीजेपी की मदद कर रहा चौटाला परिवार और उनके साथी : डॉ. सुशील गुप्ता

कैथल, 15 मई

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के तहत प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कुरुक्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 16 मई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा कुरुक्षेत्र लोकसभा में पांच जनसभा करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे लाडवा, 11:40 बजे शाहाबाद, 12:50 बजे गुहला और 2:45 बजे कलायत और 3:45 पर पूंडरी के पाई की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन विधानसभाओं में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता हमारे साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के पेहवा, लाडवा, शाहाबाद और रादौर में किए गए रोड शो में अरविंद केजरीवाल को जनता का भरपूर समर्थन मिला। रोड शो में अरविंद कजरीवाल ने 10 गारंटी दी। जिसमें 24 घंटे मुफ्त बिजली, वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था, मुफ्त इलाज, चीन से कब्जा मुक्ति सेना को पूर्ण स्वतंत्रता, अग्निवीर योजना को बंद करना, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू, भ्रष्टाचार मुक्त देश, जीएसटी पीएमएलए से बाहर होगी, दो करोड़ नौकरियां और किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के हिसाब से एमएसपी की गारंटी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जनता के सुनहरे भविष्य का विजन लेकर चल रहा है। बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में बैठी है, लेकिन उनके पास 10 काम बताने के लिए नहीं है। बीजेपी केवल जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने हर वर्ग पर लाठियां बरसाने का काम किया। बीजेपी 10 साल लोगों को धोखा देती रही और अब फिर मौका मांग रहे हैं। जनता ने गांव में बॉर्ड लगा दिए हैं कि बीजेपी और जेजेपी का घुसना मना है।

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल उस पार्टी का झंडा उठाकर घूम रहे हैं जिन्होंने हरियाणा में 9500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया है। जिनके नेताओं पर नकली शराब पिलाकर 52 लोगों की जान लेने का आरोप है। 2020 में एसआईटी तो गठित की परंतु एसआईटी ने कोर्ट में लिखकर दिया कि इनके नेताओं के दबाव के कारण जांच नहीं हो पा रही। यहां से नकली शराब बनकर गुजरात तक जाती है। बीजेपी ने किसानों पर एनएसए लगाया, युवा किसाना शुभकरण की हत्या की और 750 किसानों की शहादत ली। बीजेपी ने 10 साल तक जनता का शोषण किया। इसलिए अब हरियाणा की जनता ने इंडिया गठबंधन को लाने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा रामकुमार गौतम कह कर गए हैं कि सुशील गुप्ता को वोट मत देना बाकि किसी का दे दो। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सीधे सीधे नवीन जिंदल की वोट मांग लेते। बीजेपी से समझौता टूटने का ड्रामा क्यों कर रहे हो। ये बीजेपी के दलाल थे, हैं और रहेंगे। इनका बीजेपी से आगे कोई विजन नहीं है। जिस पार्टी ने किसानों पर अत्याचार किया पूरा चौटाला परिवार और उनके साथी बैकडोर से बीजेपी की मदद कर रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता नवीन जिंदल को टिकट देने से खफा हैं। इसलिए बीजेपी के पुराने नेता और कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन को समर्थन कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतेगा। राज्यपाल द्वारा निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के लेटर को रिजेक्ट करन पर डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 5 जून को राज्यपाल भी बदल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *