133 में से 43 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक किए हासिल

*8 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में हासिल किए 100% अंक

*विद्यार्थियों ने शिक्षकों और अभिभावकों संग मनाया जश्न
कुरूक्षेत्र, 13 मई।
आज  सी॰बी॰एस॰सी॰ द्वारा घोषित बारहवीं के परीक्षा परिणाम में विज़्डम वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया। आज घोषित हुई 12वीं के परीक्षा परिणाम में नॉन मेडिकल, मेडिकल और कॉमर्स आदि तीनों संकायों में विज्डम वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने जिलाभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं विज्डम वर्ल्ड स्कूल के 12 वीं कक्षा के 133 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। इसी प्रकार  स्कूल ने 8 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक  हासिल किए। इस शानदार उपलब्धि को आज विद्यालय परिसर में इन विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों संग जश्न के रूप में मनाया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति संगीता बहल ने बताया कि 12वीं कक्षा में सभी 133 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र नगर में हमारे विद्यार्थियों में नॉन मेडिकल, मेडिकल व कॉमर्स तीनों संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। जिसमें कृतिका ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ मेडिकल संकाय में प्रथम, सिया ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स संकाय में प्रथम तथा वंशिका ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ नॉन मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कुल 133 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा कुल 114 विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पेंटिंग विषय में 4, अकाउंटैंसी में 1, फिजिकल एजुकेशन में 1, डिज़ाईन में 1 तथा अर्टिफिशियल इन्टेलिजैंस में 1 यानि विद्यालय के 8 विद्यार्थियों में इन विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त फिजिक्स विषय में 1 विद्यार्थी ने 99 प्रतिशत अंक, गणित विषय में 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत अंक, कैमिस्ट्री विषय में 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत अंक, बॉयलॉजी विषय में 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत, अंग्रेजी विषय में 1 विद्यार्थीं ने 98 प्रतिशत, बिजनेस स्टडिज़ विषय में 1 विद्यार्थी ने 98 प्रतिशत, जियोग्राफी विषय में 1 विद्यार्थी ने 98 प्रतिशत, राजनीतिक शास्त्र विषय में 2 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत, इतिहास विषय में 1 विद्यार्थी ने 97 प्रतिशत तथा अर्थशास्त्र विषय में 5 विद्यार्थियों ने 96 प्रतिशत प्राप्त किए।
विद्यालय के निदेशक विनोद रावल एवं निदेशिका अनीता रावल ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक विनोद रावल ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम विद्यालय की शानदार परम्परा में एक और उपलब्धि है। उन्होंने विद्यालय की मजबूत शिक्षा प्रणाली को इस परिणाम का आधार माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *