विकसित कुरुक्षेत्र के लिए नवीन जिन्दल को भारी मतों से जिताएं
नवीन जिन्दल ने कहा – सुरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा
पुर्जा कट मरे, कभी ना छड़े खेत!
पिहोवा, 13 मई 2024
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नवीन जिन्दल के समर्थन में आज पिहोवा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी ने भारी संख्या में जुटे लोगों का आह्वान किया कि वे नवीन जिन्दल को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 60 साल पर मोदी जी के 10 साल भारी हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र, पिहोवा समेत पूरे हरियाणा में विकास की गंगा बहा दी। ज्योतिसर का जीर्णोद्धार किया और
इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी सुविधाओं का जाल बिछा दिया। उन्होंने कहा कि विकसित कुरुक्षेत्र के निर्माण के लिए नवीन जिन्दल को भारी मतों से जिताएं। इस अवसर पर नवीन जिन्दल ने कहा कि सुरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत, पुर्जा पुर्जा कट मरे, कभी ना छड़े खेत!
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह आपके दिए सही वोट का ही कमाल है जिसकी वजह से धारा 370, राम मंदिर, सीएए, तीन तलाक़ का समाधान प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। आपके वोट की ताक़त से ही 10 वर्षों में देश मज़बूत हुआ, सड़कें बेहतर हुई और हमारी सेना के हाथ और फौलादी हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना में गरीबों को 5 लाख का इलाज, माताओं-बहनों की समस्या को समझते हुए हर घर को नल और स्वच्छ जल, 4 करोड़ लोगों को घर, साढ़े 3 लाख करोड़ की किसान सम्मान निधि, ग़रीबी के खिलाफ़ नरेंद्र मोदी की मज़बूत लड़ाई का प्रमाण है। विकास के नए आयाम रचते हुए कुरुक्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण ,आयुष विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय आदि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते रेलवे स्टेशन, पत्थरबाज़ और आतंकियों का दुम दबाकर भाग लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके वोट की ही उपलब्धि है। आज पूरे विश्व के सामने जब भारत बोलता है तो दुनिया इसे गौर से सुनती है तो सिर्फ़ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत। उन्होंने आह्वान किया कि 25 मई को कमल के निशान के आगे का बटन दबाकर नवीन जिन्दल को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर माँ सरस्वती पावन धरा को नमन करते हुए नवीन जिन्दल ने कहा कि मोदी के बारे में बताना जैसे सूरज को दीया दिखाना है। वे मोदी के सपने पूरे करने राजनीति में वापस आए हैं। उन्होंने कहा कि वे पिहोवा कुरुक्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क की फोर लेनिंग कराएंगे। पिहोवा नगर के गंदे पानी की निकासी के लिये सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त कराएंगे और अस्पताल में स्वास्थ्य की अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, विधायक स. संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष रवि बतान, स. गुरविंदर सिंह नत्त, डॉ. अवनीत बड़ैच, भारत भूषण भारती, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणी, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, गीता शर्मा, सतीश सैनी, शंभू दत्त गौतम, नरेश आर्य, सोनू सुरमी, गुलाब सिंह, राजेश प्रतिनिधि, नरेंद्र सरपंच, कृष्ण सरपंच, गुरमेहर विर्क, करमजीत रानी, भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।