आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व आदेश अस्पताल में लेजर प्रक्रिया से पहली आररआईआरएस पहली सफल सर्जरी की गई है। यह सर्जरी आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक डा. सौरभ गुप्ता व उनकी टीम की ओर से की गई है। यह जानकारी देते हुए डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि पथरी के दर्द के चलते रोगी आदेश में भर्ती हुआ था और जिसे आरआईआरएस लेजर प्रक्रिया से आप्रेशन करने का सुझाव दिया गया था। रोगी की सहमति से लेजर से आरआईआरएस से रोगी की सफल सर्जरी की गई। डा. गुप्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया लेजर और फाईबर आप्टिक एंडोस्कोपी प्रक्रिया है जिससे बिना किसी चीरा लगाए बिना गुर्दे व मुत्रमार्ग की पथरी को हटाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरल प्रक्रिया है जिसमें रक्तरसाव कम होता है और बड़ी पथरी को भी आसानी से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से सर्जरी के बाद में भी किसी तरह की जटिलता नहीं आती है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया न्यूनतम इनवेसिव है और इसमें किसी तरह से टांके लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और इस प्रक्रिया से बड़ी आयु के रोगियों के साथ-साथ बच्चों की पथरी का उपचार भी किया जा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रक्रिया से सर्जरी की जाए तो इसमें रोगी को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में नहीं रखा जाता और रिकवरी भी शीघ्र होती है। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस.गिल और प्रबंधक डा. गुणतास गिल ने लेजर आरआईआरएस विधि से सफल आप्रेशन करने पर डा. सौरभ गुप्ता व उनकी टीम की प्रशंसा की और कहा कि आदेश अस्पताल बेहतर व नवीन सुविधाओं से उपचार देने के लिए संकल्पकृत है। उन्होंने कहा कि यह आस-पास के जिलों के लोगों के लिए हर्ष की बात है कि आदेश में हर तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *