अम्बाला, 30 अप्रैल:-
18वें आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नामांकन पत्र भरने की प्रकिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया के तहत सभी तैयारियां की गई हैं। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के तहत किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 शालीन ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। एईओ, अकाउंटिग टीम, वीएस और वीवी टीमें पूरी तरह से कार्य कर रही हैं। एमसीएमसी द्वारा भी फेक और पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है। नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 6 मई दोपहर 3 बजे तक हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि गुरूवार 9 मई को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे तथा इसी दिन बाद दोपहर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी जाएगी। उन्होनें बताया कि 25 मई दिन शनिवार को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होंगे तथा 4 जून दिन मंगलवार को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।