प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग को न्यायिक शक्तियाँ देने की मांग रखी
कुरुक्षेत्र/प्रदेशभर के अति पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) प्रतिनिधियों ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ मे सीएम आवास पर मुलाक़ात कर पिछड़ा वर्ग की लंबित मांगो को पूरा करने और भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल करने के लिए मिले। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश भर से संकड़ों की संख्या मे पहुंचे कश्यप समाज, सैन समाज, जांगड़ा समाज, प्रजापति समाज, पाल समाज, पांचाल समाज, जोगी समाज, कंबोज समाज के प्रतिनिधियों से उनके मुद्दो पर खुलकर बात करी और उनकी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आसवशन दिया है। पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि एडवोकट राजबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक सलहकार भारत भूषण भारती के निमंत्रण पर प्रदेश भर से बीसी-ए प्रतिनिधि चंडीगढ़ मे सीएम आवास पर पहुंचे थे और जहां पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों ने पिछड़ा वर्ग ए को प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों मे 16 प्रतिशत आरक्षण देने, केंद्र सरकार की तर्ज व सूप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार क्रीमीलेयर की लिमिट छ्ह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने, पिछड़ा वर्ग कोटे के रिक्त पड़े बैकलॉग के पदो को भरने की मांग को रखा। पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों ने विशेष मांग रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा मे पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करके अच्छी पहल करी है लेकिन प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सिर्फ डेडिकेटिड आयोग के तौर पर ही अच्छा काम कर रहा है, लेकिन उसके पास न्यायिक शक्तियाँ नहीं होने के कारण पिछड़ा वर्ग के लोगों के शोषण व अन्य मामलो मे प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ना तो संज्ञान ले सकता है, ना ही कार्यवाही के लिए सिफ़ारिश कर सकता है। पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों ने पुरजोर मांग करते हुए कहा कि प्रदेश पिछड़ा वर्ग को एससी-एसटी आयोग के जैसे न्यायिक शक्तियाँ दी जाए। पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि दर्शन लाल प्रजापति ने पिछड़ा वर्ग-ए को प्रथम और द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 16 प्रतिशत तक करने की माग करते हुए बताया कि तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग-ए को 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जबकि प्रथम व द्वितीय श्रेणी कि भर्ती में यह लागू नहीं है, जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी में 16 प्रतिशत होना चाहिए था। यही वजह है कि पिछड़ा वर्ग-ए को प्रथम व द्वितीय श्रेणी की भर्ती का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे सुरेन्द्र कश्यप माजरी ने पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों को बुलाकर उनकी मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करवाने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलहकार भारत भूषण भारती का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने नीतियाँ बनाई है, जिससे पिछड़ा वर्ग का कल्याण हुआ है। इस अवसर पर डीएनटी आयोग के चेयरमेन जय सिंह पाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्याम लाल जांगड़ा, धीमान समाज के प्रधान सुंदर लाल धीमान, पांचाल समाज से प्रतिनिधि एडवोकट कर्मवीर पांचाल, प्रजापति समाज के प्रधान दर्शन लाल, पानीपत जिला प्रधान धर्मवीर देहरा, गन्नौर नगर पालिका के पूर्व चेयरमेंन ईश्वर कश्यप , पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के प्रधान रामकुमार रंभा, जोगी समाज से प्रतिनिधि शिवदयाल जोगी सहित संकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।