एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह व आजाद उम्मीदवार अनिल व सुभाष ने भरा नामांकन, 6 मई तक भरे जा सकेंगे नामांकन
कुरुक्षेत्र 30 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु ने कहा कि 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मंगलवार को एक एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह, आजाद उम्मीदवार अनिल व सुभाष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों के लिए 29 अप्रैल तक नामांकन भरने का काम शुरू हो गया था। इसके लिए सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सभी कार्य दिवसों में 6 मई तक अपने-अपने नामांकन दाखिल कर सकते है, 7 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 11 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार 9 मई को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकता है। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और आगामी 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह, आजाद उम्मीदवार अनिल व सुभाष ने अपना नामांकन दाखिल किया है। एकम सनातन भारत दल के उम्मीदवार महावीर सिंह ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2022-23 वित्तीय वर्ष में 13 लाख 75 हजार 430 रुपए बताई है और उनके पास 60 हजार रुपए और उनकी पत्नी संतोष सिंह के पास 30 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल सम्पति 92 लाख 90 हजार 389 रुपए दशाई है। उम्मीदवार महावीर सिंह ने लोक प्रशासन विषय में नई दिल्ली लोक प्रशासन भारतीय संस्थान ने मास्टर डिग्री हासिल की है।
उन्होंने कहा कि आजाद उम्मीदवार अनिल ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय 2011-12 वित्तीय वर्ष में 1 लाख 60 हजार रुपए बताई है और उनके पास 1 लाख रुपए और उनकी पत्नी संतोष सिंह के पास 60 हजार रुपए नगद राशि है तथा उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 28 लाख 31 हजार 807 रुपए दर्शाई है। आजाद उम्मीदवार अनिल ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से मिडिल कक्षा पास की है। आजाद उम्मीदवार सुभाष ने अपने आवेदन में अपनी कुल आय शून्य बताई है और उनके पास 50 हजार रुपए नगद राशि है तथा कुल संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख 56 हजार 310 रुपए है। आजाद उम्मीदवार जयप्रकाश ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की है।