पिहोवा 25 अप्रैल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहोवा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र के आदेशानुसार सीएचसी पिहोवा के एसएमओ डा. नमिता गुप्ता ने सीएचसी पिहोवा के सभी एचआई, एमपीएचडब्लयूएम, एएनएम और आशा वर्कर की मीटिंग ली। इसमें मलेरिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी।
डा. नमिता गुप्ता ने मलेरिया से बचाव व ईलाज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मलेरिया बुखार मादा एनाफेलिज मच्छर से होता है जो कि रात के समय काटता है। यह मच्छर गंदे व ठहरे पानी में पैदा होता है। इसलिए कहीं पर भी पानी न ठहरने दे। रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहने व रात को मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार होने की स्थिति में रोगी की रक्त पट्टिका बनवाए व प्रयोगशाला में जांच करवाए। मलेरिया होने पर मूल उपचार ले। डॉ नमिता ने निर्देश दिए की इस बारे में लोगों को जागरूक करें तथा स्कूलों में भी अभियान चलाया। इस अवसर पर पिहोवा शहर में मोटर साइकिल रैली निकाली गई जिसमे डॉ नमिता गुप्ता आईसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली में डॉ विनीत, डॉ अमनदीप कौर, एचआई मंजीत भोला, एचआई महेश कुमार, सभी एमपीएचडब्लयू, एएनएम और आशा वर्कर ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *