अंबाला कैंट 23 अप्रैल ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी मे प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सेल ने स्नातक की डिग्री पूरी करने के तुरंत बाद उम्मीदवारों के लिए ,उनकी रुचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के व्यापक अवसर खोलें है ,जिसके अंतर्गत अपना पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को नौकरी प्रदान करने के इरादे से कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई ।इस केंपस भर्ती का मुख्य उद्देश्य जीवन के प्रारंभिक चरण में वांछनीय और कुशल कार्य बल की पहचान करना है। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्लेसमेंट ड्राइव के द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्तर पर नौकरी खोजने में समय और प्रयास को कम करने हेतु रोजगार मेला आयोजित किया गया जो कि विद्यार्थियों  के लिए बेहतर कार्य बल प्राप्त करने की दिशा में सार्थक पहल है । प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ अनुपमा सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों ने शिरकत की जिसमें एचडीएफसी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए सेकंड राउंड के तहत तीन विद्यार्थियों प्रतीक राज राणा ,बीएससी फाइनल ईयर ,ऋतिक कुमार बी.कोम, गगनदीप सिंह, बी.ए का चयन एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद एवं फाइनेंशियल कंसलटेंट के पद के लिए किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें 250000-400000 एवं 5000 से 32000 तक का सैलरी पैकेज दिया जा रहा है तो वही लगभग 20 विद्यार्थी शॉर्टलिस्टेड भी हुए हैं।प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने सभी नव चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्लेसमेंट सेल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *