विक्रम सिंह सैनी को ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एण्ड कल्चरल अवेयरनैस (ओस्का) का चंडीगढ़ कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति का निर्णय ओस्का की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली मुख्य कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया।

ओस्का के महासचिव हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम सैनी को यह जिम्मेवारी उनके सांस्कृतिक तथा सामाजिक कार्यो में समर्पण को देखते हुए सौंपी गई है। उन्होनेे बताया कि ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एण्ड कल्चरल अवेयरनैस (ओस्का) एक स्वैच्छिक रूप से कार्य करने वाला गैर-राजनैतिक एवं गैर-सरकारी राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत संगठन है। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो समाज को शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत एवं अन्य कलाओं के प्रति आकर्षित करके उनमें भारत की अमूल्य, विविध एवं समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रति रूचि जगाता है व सामाजिक जागरूकता का कार्य भी किया जाता है। यह एक सांस्कृतिक और सामाजिक  आंदोलन है जो कलाओं को बढ़ावा देने के साथ इनको माध्यम बनाकर समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जनजागरण करता है। बुराइयों से बचने के उपायों पर रोशनी डालता है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यशालाएॅं, नुक्कड़ नाटक , मंच-प्रदर्शन, सेमिनार, विचार गोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता है।

ओस्का विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं गॉंवों-शहरों में व्याख्यान, लद्यु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शास्त्रीय संगीत, गजल, भजन व हस्ताक्षर अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ आदि के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि इन नियुक्तियों से चंडीगढ़ में शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता हेतु कार्यो जिसमें जल बचाओ, बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान मुख्य रूप से शामिल रहेंगे में तेजी आएगी।
विक्रम सिंह सैनी ने उनकी नियुक्ति के लिए ओस्का के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे अपना कार्य पूरी लग्न और निष्ठा से करेंगें और उनको जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *