अंबाला कैंट- 20 अप्रैल ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में भारत सरकार के मार्गदर्शन के तहत चुनाव पर नारा लेखन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को लोकतंत्र के महत्व के प्रति जागरूक किया गया ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सीमा कंसल ने जानकारी देते हुए बताया की चुनाव पर नारा लेखन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है ,जो कि छात्रों को लोकतंत्र के महत्व को समझने और उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी की भावना विकसित करने में निश्चित तौर पर मदद करेगा ।इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को चुनावी माहौल में विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया है जिससे उन्हे देश के भविष्य में भागीदार बनने की प्रेरणा भी मिलेगी। साथ ही इस आयोजन से छात्रों को चुनावी प्रक्रिया में सही तरीके से भागीदारी करने के लिए तैयार किया जाता है जो की एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।