कुरूक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में चार वर्षीय इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम करने के इच्छुक बाहरवीं पास विद्यार्थी इसमें दाखिला ले सकते हैं। कुवि के आईआईटीआर में बीए बीएड के लिए 50, बीकॉम बीएड के लिए 50 व बीएससी बीएड के 50 सीटें उपलब्ध हैं। इसके लिए विद्यार्थी 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.hta.ac.in वhttps://ncet.samarth.ac.in/ index.php/site/login पर आवेदन कर सकते हैं। 12 जून को होने वाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सीबीटी) प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 30 अप्रैल रात 11.30 बजे ते आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 30 अप्रैल रात 11.50 बजे तक भर सकते हैं। दो से चार मई के बीच विद्यार्थी फार्म में संशोधन कर सकेंगे। परीक्षा होने से तीन दिन पूर्व विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आईटीईपी दोहरा मेजर प्रोग्राम है। इसमें पहला मेजर स्कूल सम्बन्धित शिक्षा और दूसरा मेजर निश्चित विषय में है। 12वीं पास विद्यार्थी ही आईटीईपी में दाखिला ले सकते हैं।