अम्बाला शहर, 14 अप्रैल: डॉक्टर बी आर अम्बेडकर युवा मंच द्वारा महात्मा ज्योति राव फूले एवम् भारत रत्न डॉ. बी आर अम्बेडकर जी का जन्म जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम से नाहन हाउस, वाल्मीकि नगर, अम्बाला शहर मंे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ मुकेश कंडारा (एडिशनल एस एम ओ सिविल अस्पताल अम्बाला कैंट) ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जी ने यह मानना था कि शिक्षित बनो और अपने समाज की उन्नति के लिए कार्य करो। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुभाष बिडलान (फोरेस्ट ऑफिसर बबैन) और समाज सेविका बीबी भूपिन्दर कौर गुरू ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र सेवा समिति (बहबलपुर) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सेवा राम बहोत नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान एवं विमल हंस जी सेवानिवृत्त बिजली बोर्ड (एक्स जे.ई), जसवंत कश्यप ट्विन सिटी वेलफेयर सोसायटी ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह में महापुरूषों की विचारधारा पर अपने विचार रखें और संविधान पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में एस सी एस टी ओ बी सी और अल्प संख्यकांे में सिक्ख, मुस्लिम क्रिचियन, बुद्धिस्ट समुदाय ने मिलकर बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई। डॉक्टर बी आर अम्बेडकर युवा मंच के साथी सूरज अम्बेडकर, जितेन्द्र मचल, प्रदीप गागट, रविकांत (कल्याण सेवा वेलफेयर सोसायटी), शेन मचल (विधि विद्यार्थी), कुनाल भुम्बक प्रदेश प्रभारी हरियाणा राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, विलास, लवकेष, योगेष, करन, रितिक, प्रमोद (नास्तिक), मनोज मूलनिवासी, कार्तिक सौदा आदि उपस्थित रहे।