एसडीएम की अध्यक्षता में आरटीओ, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की स्कूली बसों की जांच, नियमों की उल्लघंना करने वाली बसों का किया जाएगा चालान
पिहोवा 14 अप्रैल उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार द्वारा उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सभी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम के साथ आरटीओ अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनकी निगरानी में रविवार को संत इशर सिंह अकादमी में सभी स्कूलों की बसों की गहनता से जांच की गई।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है, जिसके मद्धेनजर सभी स्कूलों की बसों को तकनीकी तौर पर चैक किया गया है। उन्होंने कहा कि उपमंडल के सभी स्कूलों की 243 बसों में से रविवार सायं 5 बजे तक 120 बसों को चैक किया जा चुका था। प्रत्येक बस की चैकिंग का अलग-अलग प्रोफार्मा तैयार किया जा रहा है ताकि स्कूली बसों में यदि कोई खामी पाई जाए तो उसे दुरूस्त करवाया जाए। इन सभी स्कूली बसों का फिजिकल वैरीफिकेशन किया गया, जिसकी रिपोर्ट जल्द उपायुक्त महोदय को प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो दुघर्टना महेंद्रगढ स्कूली बस के साथ घटी है, वह कहीं न हो, उसके लिए सभी स्कूली बसों को जांचा परखा जा रहा है। जो बसें कंडम हो चुकी हैं, उन्हें रूट पर नहीं उतारा जाएगा। यदि चैकिंग के दौरान ऐसा कुछ पाया गया तो बस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्कूली बस चलाने के लिए कुछ नियम भी हैं, जिनका होना चालक के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्कूल बस के चालक के लिए पांच साल का चालक अनुभव, वैलिड लाईसेंस, डराईवर और कंडक्टर नेम प्लेट लाईसेंस नंबर के साथ, रजिस्ट्रेशन और रूट प्लान परमिट परमिशन, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पाल्यूशन, जीपीएक सिस्टम, फायर किट, वर्किंग हार्न, सभी टायरों की कंडिशन, एमरजेंसी ब्रेक और ब्रेक वर्किंग, हैडलाईट, बैकलाईट, वाईपर, फस्र्ड बॉक्स, रूट प्लान का बोर्ड, एंड डिस्प्ले टाईमिंग, नम्बर प्लेट और सभी स्कूलों की बसों पर एक्सीडेंट से सम्बंधित जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर और सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य किए गए। इस मौके पर निरीक्षण टीम जिले सिंह सब इंस्पेक्टर आरटीओ विभाग, जितेंद्र शर्मा इंस्पेक्टर, सतीश कुमार पुलिस विभाग इंस्पेक्टर, हरियाणा रोडवेज डिर्पाटमेंट सूरज प्रकाश, शिवकुमार, जस्सा सिंह, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार हरिओम, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग द्वारा बसों का निरीक्षण किया गया।