लाडवा 14 अप्रैल
लाडवा इंद्री चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि दी । पवन सैनी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना कर सभी को एक समान बनाया है जिसका अभी तक लाभ उठाया जा रहा हैा उन्होंने कहा कि बाबासाहेब एक समाज सुधारक थे जिन्हें हम आज अपना आदर्श देखते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते है। पवन सैनी ने महान समाज सुधारक, भारत रत्न,भारतीय संविधान के शिल्पकार,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया व माथा टेका।
हमें मिलकर समतापूर्ण और समुन्नत समाज के आदर्शों का निर्वहन करते हुए बाबा साहब के सपनों के भारत का निर्माण करना है।
समाज के शोषितों,वंचितों,पिछड़ों और महिलाओं के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे बाबा साहेब के आदर्श मूल्य एवं उच्च विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।