कुरुक्षेत्र, 14 अपै्रल।
प्राचीन मुल्तान सभा चक्रवर्ती मोहल्ला में मुल्तान धर्मशाला में वैसाखी पर्व पर संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगरपरिषद की पूर्व चेयरपर्सन उमा सुधा मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने देशवासियों को वैसाखी पर्व की बधाई दी और जलियां वाले बाग में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कृष्ण कृपा महिला मंडल ने भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया और भजनों पर झूम उठे। इस अवसर पर श्रीमती उमा सुधा, ममता आहूजा, मधु रानी, भावना आहूजा, सुदेश कुमार, दीक्षा, नीतू, अंकित शर्मा, फतेहचंद गांधी व गीता ने देशभक्ति और धार्मिक भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात आरती व भंडारे का आयोजन किया गया।
प्राचीन मुल्तान सभा का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से प्रदीप झांब को एक बार फिर प्रधान चुना गया। प्रदीप झांब ने बताया कि तीन महीने पहले सदस्यता अभियान चलाया था और उसके बाद अपै्रल में चुनाव की घोषणा की गई थी। आज इस कार्यक्रम के बाद सर्वसम्मति से मुझे जो प्रधान की जिम्मेवारी दी है उसे मैं निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए मुल्तान सभा में युवा विंग व महिला विंग का गठन किया जाएगा और पिछले कार्यकाल में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम हुए और आगे भी यह कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। इस अवसर पर कृष्ण लाल पूंडरी, धर्मेन्द्र सचदेवा, फतेहचन्द गांधी, मास्टर ओमप्रकाश, डॉ. श्याम आहूजा, सुनील राजपाल, सुरेश धवन, अशोक कुमार, शेखर कुमार, दीपक सचदेवा, पे्रम मदान, दीपक आहूजा, पवन झांब, वैभव, राजीव आहूजा, भगवान दास, भारतभूषण दुआ व कृष्ण धमीजा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मुल्तान ज्योत महोत्सव पिछले 10-11 सालों से लगातार करवाया जा रहा है जिसके लिए निशुल्क बस सेवा की जाती है। आने वाले मुल्तान ज्योत महोत्सव का कुरुक्षेत्र में भी एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *