अंबेडकर का पूरा जीवन सामाजिक जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा
अंबेडकर भवन में डॉ. कृपा राम पूनिया ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण
डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र। पूर्व मंत्री एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डॉ. कृपा राम पूनिया ने कहा है कि डा. भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। अंबेडकर गरीब, शोषित व दलितों के मसीहा थे। उन्होंने जीवन भर इन वर्गों के कल्याण के लिए काम ही नहीं किया, बल्कि उनके हित सुरक्षित करने के लिए संविधान के अंदर हक और अधिकार दिलाए। उनका पूरा जीवन सामाजिक जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा। वे रविवार को सेक्टर 8 स्थित अंबेडकर भवन के परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व अंबेडकर भवन में पहुंचने पर डॉ. कृपा राम पूनिया का डॉ. राम भगत लांगयान, अंबेडकर भवन कमेटी के पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने फुलमालाओं के साथ स्वागत किया। डॉ. रामभगत लांगयान ने डा. कृपा राम पूनिया का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. पूनिया ने सरकारी सेवा में रहते हुए गरीबों का जो कल्याण किया, वह उल्लेखनीय है। डॉ. पूनिया ने अंबेडकर भवन की कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और कहा कि कमेटी के सभी सदस्य मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। इस मौके पर डॉ. पूनिया ने अंबेडकर स्मारिका का विमोचन किया तथा प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे श्री फौजी, कुवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. हवा सिंह, जगदीश चंद्र आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। डॉ. रामभगत लांगयान ने डॉ. कृपा राम पूनिया को कमेटी की ओर से शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. पूनिया को रामभगत लांगयान ने अपने द्वारा लिखित पुस्तकें भी भेंट की। कार्यक्रम की खास बात ये रही कि सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया और बाबा साहेब की जयंती पर दिल खोलकर दान दिया।
इस मौके पर एसपी भोला, बलजीत सिंह, सेवानिवृत्त डीएसपी रामचंद्र राठी, सेवानिवृत्त एसई एसपी सिरोहा, बलवान सिंह, जयपाल, डॉ. सीआर जिओवा, अधिवक्ता जेएस सोलखे, डॉ. सुनीता, श्याम लाल, बीके भास्कर, गुरदयाल सिंह मोरथला, राजबाला, दर्शन बांगड़, सुरेश चौधरी, रणजीत सिंह, अजमेर सिंह, लख्मी चंद, राजेंद्र भट्टी, जिले सिंह सभ्रवाल, सुशीला तंवर, केडीबी के पूर्व सदस्य केसी रंगा, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. हरि सिंह, डॉ. प्रदीप रंगा सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो संख्या 06-बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समाज के लोगों को संबोधित करते डॉ. कृपा राम पूनिया