प्राइवेट स्कूल बसों की चैकिंग के लिए सभी उपमंडलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमों का किया गठन, सभी टीमों ने स्कूल बसों की निरीक्षण का कार्य किया शुरु, खामियां पाए जाने पर बसों को इंपाउंड व चालान करने की जाएगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र 13 अप्रैल उपायुक्त एवं जिला सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों के अधीन चल रही सभी स्कूल बसों का सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निरीक्षण किया जाना है। जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर-अंदर राज्य सरकार को भेजी जानी है। इसके लिए जिला के सभी उपमंडलों में एक-एक कमेटी का गठन किया गया है जो कि सभी स्कूल बसों का निरीक्षण करने के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के उपरांत सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों से उनके स्कूल से संबंधित बसों की सूची व स्कूल की तरफ से एक अंडरटेकिंग प्रमाण पत्र भी लेना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जारी आदेशों में कहा कि थानेसर उपमंडल में उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल, डीएसपी यातायात ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, मोटर वाहन अधिकारी सुनील कुमार की टीम का गठन किया गया है। जो कि निरंतर स्कूल बसों का निरीक्षण कर के रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार पिहोवा उपमंडल में एसडीएम अमन कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विरेंद्र गर्ग, परिवहन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, शाहबाद उपमंडल में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीएसपी रामकुमार, खंड शिक्षा अधिकारी एसएस आहूजा, परिवहन निरीक्षक बलजीत सिंह व लाडवा उपमंडल में एसडीएम नसीब कुमार, डीएसपी तरुण सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर, परिवहन निरीक्षक जोगिंद्र सिंह की टीमों का गठन किया गया है।