खामियां पाए जाने पर बसों का किया गया चालान व लगाया गया जुर्माना, टीमों का यह निरीक्षण अभियान निरंतर रहेगा जारी

कुरुक्षेत्र 13 अप्रैल आरटीए सचिव राजीव प्रसाद, एसडीएम, शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा स्कूल बस चैंकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 179 बसों को चैक किया गया और 2 बसों के चालान भी किए गए। इसके अलावा जिन बसों में छोटी-छोटी कमियां थी उनको पूरा करने का आदेश दिए गए है। इन सभी बसों को दोबारा रविवार को चैक किया जाएगा।
आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि थानेसर में लगभग 40 बसों को चैक किया गया और 2 बसों के चालान किए गए। इन बसों पर 4500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पिहोवा में 30 बसों, शाहबाद में 57 बसों की चैकिंग की गई है। इनमें 4 बसों में कुछ कमियां पाई गई थी, जिनको पूरा करने के आदेश दिए गए है। इसके साथ-साथ लाडवा व बाबैन ब्लॉक की स्कूल बसों का एसडीएम नसीब कुमार की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया है। यह निरीक्षण डीएसपी रामपाल व रणजीत सिंह, नायब तहसीलदार बलकार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हरजीत कौर, खंड शिक्षा अधिकारी संतिश चौहान, आरटीए निरीक्षक जोगेंद्र ढुल, हरियाणा रोडवेज से जितेंद्र पाचाल की संयुक्त टीमों द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ब्लॉक में कुल 163 बसे संचालन में है, जिनमें से 139 बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी बसें सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के नियमों की पालना करती पाई गई। कुछ बसों में फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर सिलिंडर, कंडक्टर लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि नहीं पाए गए, जिनका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *