-ईद के उपलक्ष्य में आज दरगाह पर पूजा अर्चना कर पीर बाबा का केक काट कर दी ईद की एक दूसरे को बधाई
अम्बाला। अम्बाला शहर के छोटा बाजार पीर बाबा की दरगाह पर लबाना रोड करियर के मालिक लव लबाना व गुरप्रीत सिंह लबाना द्वारा ईद के उपलक्ष्य में आज दरगाह पर पूजा अर्चना कर पीर बाबा का केक काट कर ईद की एक दूसरे को बधाई दी गयी व एक विशाल लंगर का आयोजन किया गया। आज लंगर को लव लबाना द्वारा लंगर वितरण किया गया। आज दीपक शांडिल्य, मंजीत बिट्टू नूर लबाना मनप्रीत मन्नी, पवन वैध, सुशांत अग्रवाल, गुरजोत सिंह, अश्वनी मुंगी, गुरप्रीत सिंह सरजीत सिंह सहित सभी ने ईद पर लंगर वितरित किया व ईद की एक दूसरे को बधाई भी दी। लाती है ढेरों खुशियां ईद, मिटाती है दिलों की दूरियां ईद, खुदा का नायाब तोहफा है ईद, …लव लबाना। अम्बाला शहर के छोटा बाजार पीर बाबा की दरगाह पर लबाना रोड करियर के मालिक लव लबाना व गुरप्रीत सिंह लबाना द्वारा ईद के उपलक्ष्य में आज दरगाह पर पूजा अर्चना कर पीर बाबा का केक काट कर ईद की एक दूसरे को बधाई दी गयी। आज दीपक शांडिल्य, मंजीत बिट्टू नूर लबाना मनप्रीत मन्नी, पवन वैध, सुशांत अग्रवाल, गुरजोत सिंह, अश्वनी मुंगी, गुरप्रीत सिंह सरजीत सिंह सहित सभी ने ईद पर लंगर वितरित किया व ईद की एक दूसरे को बधाई भी दी। इस अवसर पर लव लबाना ने कहा हैं की रमजान के पवित्र माह के दौरान उपवास के बाद मनाया जाने वाकई यह त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता हैं लव लबाना ने कहा हैं कि एकता व सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता हैं। ईद गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने व उनके साथ खुशियां बांटने का अवसर हैं आज लव लबाना परिवार ने ईद पर्व की सभी देशवासियों को बधाई दी।
भारत में आज ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस दिन लोग विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं।इस अवसर पर अश्वनी बाबा ने भी सभी देशवासियो को ईद की बधाई दी हैं।