बाबैन, राकेश शर्मा
ईद-उल-फितर का त्यौहार आज ईदगाह बाबैन में धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबैन की जामा मस्जिद मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की नमाज अदा करवाई। इस अवसर पर मुस्लिम व हिन्दू समाज के लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे की ईद की बधाई दी और मिठाईयों से मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर पटाखे चलाकर व लोगों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए जामा मस्जिद बाबैन के इमाम जान मोहम्मद ने कहा कि ईद का त्यौहार हमें आपसी प्रेम व भाईचारा बनाने, टूटे रिश्तों को फिर से जोड़ने, गरीब-अनाथ और बेसहारा बच्चों और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अलावा समूची मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के पावन त्यौहार पर यदि हम समाज के कमजोर, अनाथ और गरीब लोगों को भी अपनी खुशी में शामिल कर उनकी मदद करे तो यह हमारे जीवन की तो महान उपलब्धि होगी ही साथ ही दुखी लोगों के जीवन मे भी बहार आएगी। इस अवसर पर जिलेदार, रफीक अहमद, नुरदीन सुनारिया, जुलफान खान भगवानपुर, गौरव खान सुनारिया, सलमान खान बुहावी, मनीष खान संघौर, रियासत अली, जीजू खान, लुकमान, शमशेर, संजय खान मोरथला, सलीम खान, मुकेश खान, मोहम्मद गुलजार, अशरफ खान के अलावा मुस्लिम समाज के अनेक गणमान्य लोग भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
11बी.बी.एन.01, 02
ईद-उल-फितर के पर्व पर ईदगाह बाबैन में ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग।