महेंद्रगढ़ में सैनी समाज की बेटी को न्याय दिलवाने व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब महिलाएं धरने पर बैठ गई है। वहीं बेटी के परिजन ओर समाज के अन्य लोग महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे ओर एसपी अर्श वर्मा को लिखित शिकायत सौपी है। एसपी अर्श वर्मा ने दो दिन का समय दिया है और आरोपीके खिलाफ उचित कार्रवाईकरने का आश्वासन दिया है। बेटी के पिता पूर्व पार्षद घनश्याम दास सैनी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह नारनौल के पास एक गांव में हुआ था। आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की तथा उसकी बेटी व उसके ससुराल वालों को बदनाम करने की गरज से अश्लीलपर्चे छपवाकर गांवो में बटवा दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच के बाद मामला भी दर्ज कर लिया गया है।परंतु आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया किआरोपी की गिरफ्तारी के लिए सैनिक सभा भवन के पास धरना भी लगातार महिलाओं द्वारा अबदिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 7 अप्रैलको 36 बिरादरी की महापंचायत भी कमला भवनधर्मशाला में आयोजित की गई थी। इस महापंचायत में भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं की किए जाने की घोर निंदा की गई थी और आरोपी का महापंचायत ने सामाजिक बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया था। एसपी अर्श वर्मा ने दो दिन का समय दिया है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाईकरके गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।