बाबैन, 8 अप्रैल
लोकसभा चुनाव को लेकर ना सिर्फ राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है, बल्कि सुरक्षाकर्मी भी चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुटे हुए है। इसी कड़ी मे बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व मे सी आर पी एफ के जवान और पुलिसकर्मयों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के पुलिस टीम लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि जनता में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से बाबैन खंड के गांव रामशरण माजरा, संघोर, मंगोली, घिसरपड़ी में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा की आगामी समय में लोकसभा का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर ग्रामीण इलाकों में सीआरपीएफ टीम के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा ताकि चुनाव के समय कोई अमानवीय घटना न हो। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह चुनाव के समय किसी भी असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौंकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें ।