एएनसी की टीम ने 20 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया था ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार किया है । एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में नसीम खान पुत्र शरीफ खान वासी बदायूं यूपी हाल वासी शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, महिला सिपाही रितु व कुसुम की टीम एंटी नारकोटिक सैल में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शाहबाद वासी दो महिलाये शाहबाद कुरुक्षेत्र रोड पर ढाबा की आड़ में डोडा/चूरापोस्त बेचती है। जो आज भी दोनों माँ बेटी अपनी कार एचआर-42 एच-1189 मे डोडा/चूरापोस्त लेकर दिल्ली से कुरुक्षेत्र होते हुए शाहबाद अपने ढाबे पर जाएगी अगर एनएच-44 पर चिड़ियाघर पीपली के पास नाकाबन्दी करके उनकी व उनकीकार की तलाशी ली जाये तो उनके कब्ज़ा से काफी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-44 पर चिड़ियाघर के पास  चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार कार नंबर एचआर-42 एच-1189 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर कार सवार महिलाओ को काबू किया। महिलाओ की पहचान शाहबाद वासी मा बेटी के रूप मे हुई । मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक शहर कुरुक्षेत्र श्री ओम प्रकाश को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने महिला पुलिस द्वारा आरोपी महिलाओ व उनकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 20 किलोग्राम डोडोपोस्त बरामद हुआ। महिला आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया गया था । आरोपी महिलाओ की कार को कब्ज़ा में लिया गया था । आरोपी महिलाओ को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 03 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। दिनांक 02 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोप में अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पुत्र गुरुचरण वासी शरीफगढ़ शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया था ।                                                                                       दिनांक 07 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में नसीम खान पुत्र शरीफ खान वासी बदायूं यूपी हाल वासी शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *