अंबाला कैंट- 8 अप्रैल, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी में ,प्राचार्य डॉ रोहित दत्त  के मार्गदर्शन में कॉलेज के ब्लड बैंक और डिस्पेंसरी सहित यूथ रेड क्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ एंड वैलनेस विषय पर एक विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मीनाक्षी जैन जो स्वास्थ्य और सुख संबंधी क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है, ने अपने ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव से सभी को आकर्षित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने हॉलिस्टिक स्वास्थ्य की महत्वता पर जोर दिया ।शारीरिक मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ।सत्र में पोषण ,व्यायाम, तनाव प्रबंधन और सचेतनता तकनीकों जैसे विषयों पर प्रविष्टियों की गई, जिससे उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए मूल्यवान मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। डॉक्टर जैन की आकर्षक प्रस्तुति और बहुमुखी प्रतिभा ने सुनने वालों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की, जिससे गतिशील शिक्षण परिसर का सृजन हुआ ।धन्यवाद प्रस्ताव डॉ सीमा कंसल द्वारा प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार, डॉ सुरेंद्र कुंडू, ङा पिंकी गुप्ता, प्राध्यापिका सुषमा ,प्राध्यापिका गुरप्रीत कौर, डॉ बृजेश रूपाली सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *