कुरुक्षेत्र, 08 अप्रैल। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में 16 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरूआत हुई। नवरात्रि को लेकर सोमवार को भद्रकाली मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह पांच बजे मंगला आरती की गई। मंगला आरती के बाद भद्रकाली सेवक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया व पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने सभी सेवकों के साथ कलश स्थापना की। दोपहर को शोभायात्रा को राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया जिसके बाद हरे झंडे को धर्म ध्वज स्तम्भ पर स्थापित किया गया। शोभायात्रा में माँ भद्रकाली ज्योति रथ , 5100 कलशधारी महिलाए, 1100 झंडे , 52 शक्तिपीठों के 52 चांदी त्रिशूल , 11 गोल ध्वज पताका , 52 विशेष “जय माँ” छतरी भी माँ भद्रकाली जी की शोभा को बढ़ाती हुई दिखाई दी, 21 ढोल, पाइप बैंड बाजा, माँ काली के 8 स्वरूपों को दशार्ते माँ भवानी के विभिन्न रथ, सिंदूरी हनुमान, बाहुबली हनुमान, छह बंदर, कुल 26 रथों पर भारत माता, श्री गणेश , हनुमान , नवदुर्गा, लक्ष्मी जी, महाकाली जी, सरस्वती जी, महिषासुर मर्दिनी, राधा कृष्ण, यशोदा कृष्ण, अयोध्या धाम को दशार्ता राम दरबार रथ, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महिला शक्ति को दर्शाती विशेष झांसी की रानी झांकी, हरियाणा पंजाब के विशेष जनता बैंड, हीरा बैंड, लक्ष्मी बैंड इत्यादि सम्मिलित थे। ज्योति रथ के रूट में जगह जगह भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। सेवादारों द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए गए जिसमें शीतल जल व खाने पीने की वस्तुएं वितरित की गई। शोभायात्रा रोटरी चौक, पुराने बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, सेक्टर 17 मार्किट, वालिया बिल्डिंग, गोल बैंक चौक, न्यू कॉलोनी, अमीन रोड, छटी पातशाही गुरुद्वारा, पालिका बाजार, सीकरी चौक, छोटा बाजार होते हुए वापिस माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांय 6 बजे प्रतिस्थापित हुई। इस मौके पर शिमला देवी, प्रो हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल, मीना जोशी, डॉ संजय शर्मा, स्नेहिल शर्मा, देवांशु शर्मा, डॉ अन्नु पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, संजीव मित्तल, एम के मौदगिल, रामपाल लाठर, सुनील शर्मा, आशीष दीक्षित, ऋषि तोमर, कृष्ण माटा, जीवन मौदगिल, रेशमा, हाकम चौधरी इत्यादि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।